कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज होने वाले चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर पूर्व जल मंत्री और पार्टी से निष्काशित कपिल मिश्रा ने सरकार पर तंज कसते हुए चुटकी ली है। कपिल मिश्रा ने कांगेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विट किया है। ट्विट में उन्होंने लिखा है,' मेरे राहुल गांधी मुझसे बात नहीं करते,फोन करते ही नहीं, वोट मांगते ही नहीं,अलायन्स में रखते ही नहीं।'
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा,'केजरीवाल से बात करने वाला कोई आज तक पैदा ही नहीं हुआ।'
Kejriwal Song -
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 9, 2018
मेरे राहुल गांधी मुझसे बात नहीं करते
फोन करते ही नहीं
वोट माँगते ही नहीं
अलायन्स में रखते ही नहीं
May be it's time to tweet :
"केजरीवाल से बात करने वाला कोई आज तक पैदा ही नहीं हुआ" https://t.co/z0cOOmJCLo
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद और आप नेता संजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहा था कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को हल्के में लेती है। अगर राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल से समर्थन मांगते हैं तो हम समर्थन देंगे वर्ना हमे उनके समर्थन में वोट करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'
Congress party takes AAP for granted. If Rahul Gandhi asks AAP chief Arvind Kejriwal for party's vote then we will support them, else we are not interested in voting in their support: Sanjay Singh, AAP MP on Congress Rajya Sabha Deputy Chairman candidate BK Hariprasad pic.twitter.com/jIcnkKN9GV
— ANI (@ANI) August 8, 2018
इस पूरे मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने कहा है कि,'ये चुनाव राज्यसभा के उपसभापति का है। इसलिए मै ही सभी दलों से बात कर रहा हूं ना कि राहुल गांधी। मेरे ही बुलावे पर उपसभापति पद के लिए विपक्ष की बैठक में आप से सांसद सुशील गुप्ता पहुचे थे।बैठक में गुप्ता ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी थी तो अब क्यों?? आप ने अपने रुख में बदलाव किया है,कांग्रेस ने नहीं।'