/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/05/74-kapil.jpg)
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से राज्यसभा पद के लिये उम्मीदवारों की घोषणा भले ही कर दी हो लेकिन उसकी मुश्किल अभी खत्म नहीं हुई है।
आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक कपिल मिश्रा पार्टी ने आप उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती कोली को खड़ा करने का फैसला किया है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि आदरणीय कलावती कोली जी शु्क्रवार को सुबह 11:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगी औऱ अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगेंगी।
उन्होंने आप के सभी विधायकों से अपील की है कि वो चुनाव में उनका समर्थन करें। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री आवास से से ही वो पार्टी विधायकों को फोन कर अपने लिये समर्थन मांगेंगी।
आदरणीय कलावती कोली जी आज 11:30 am @ArvindKejriwal के घर जाएंगी अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने।
उन्होंने AAP के सभी MLAs से भी अपील की है समर्थन के लिए।
CM हाउस से ही वो हर MLA को व्यक्तिगत कॉल करेंगी समर्थन के लिए।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 5, 2018
और पढ़ें: चारा घोटाला: लालू यादव को आज सुनाई जा सकती है सजा
कपिल मिश्रा ने कलावती और आप के राज्यसभा उम्मीदवार सतीश गुप्ता की फोटो ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘इन दोनों में से किसको राज्यसभा जाना चाहिए? मैं आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करता हूं कि कलावती कोली जी का राज्यसभा के लिए समर्थन करें। सिर्फ इनकी एक कमी है, इनके पास पैसा नहीं है।’
इन दोनों में से किसको जाना चाहिए राज्यसभा ?
मैं AAP की PAC और सभी विधायकों से अपील करता हूँ कि कलावती कोली जी का राज्यसभा के लिए समर्थन करें।
सिर्फ इनकी एक कमी है, इनके पास पैसा नहीं हैं।@ArvindKejriwal@msisodia@AapKaGopalRai@SanjayAzadSln@ashutosh83B@AtishiMarlenapic.twitter.com/l5dcHtTtGK
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 5, 2018
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए जिन उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उसे लेकर राजनीतिक क्षेत्र में काफी आलोचना हुई है। साथ ही टिकट बेचने के भी आरोप लगे हैं। हालांकि आप ने इन आरोपों को खारिज किया है।
और पढ़ें: 'आप' का आरोप, विश्वास ने केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश की
Source : News Nation Bureau