कपिल मिश्रा की मां ने केजरीवाल को लिखा खत, कहा- मेरे बेटे के सवालों से भाग नहीं सकते

अन्नपूर्णा ने अपने बेटे को सत्य का एजेंट बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने उनके बेटे को पहचानने में भूल कर दी। उन्होंने कहा कि वह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा की मां ने केजरीवाल को लिखा खत, कहा- मेरे बेटे के सवालों से भाग नहीं सकते

कपिल मिश्रा की मां डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा (फाइल फोटो)

कपिल मिश्रा के बाद अब उनकी मां डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कजेरीवाल को खत लिखा है।

Advertisment

अपने खत के जरिए अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को जमकर घेरा है। अन्नपूर्णा ने अपने बेटे को सत्य का एजेंट बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने उनके बेटे को पहचानने में भूल कर दी। उन्होंने कहा कि वह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हैं।

अपने खत में अन्नपूर्णा ने कहा, 'मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से ऐसे बचोगे ऐसा कभी सोचा ना था।' नीचे पढ़ें, खत में क्या लिखा कपिल की मां ने।

प्रिय अरविंद,

यह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हूं तुम्हे।

मेरा बेटा तुम्हारे से सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नहीं सोचा था।

जब जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन मे पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की।

आज मेरे बेटे पर BJP का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो, सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं।

कल शाम को AAP के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो कार्यक्रम था।

कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना??

याद है जब तुम मेरे घर आए थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है कपिल मान नहीं रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आए थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है।

आज तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे हैं। तुम चुप हो। दिल्ली की सबसे पहली मोहल्ला सभा मैंने लगाई थी। 2007 में। तुम भी तो आए थे उस मोहल्ला सभा में, तुम्हारे सारे साथी आए थे। तब तो कोई आंदोलन या पार्टी का नामों निशान नहीं था. कपिल उस मोहल्ला सभा को संचालित कर रहा था।

तुम्हारी अपनी किताब स्वराज में तुमने मेरे काम करने के तरीकों को लिखा हैं। आज कहां से कहां आ गए हो तुम। मुझे तुमने ही बताया था कि जब AAP के 28 विधायक जीत कर आये तो सबसे पहले उन्हें कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मेरी ही मोहल्ला सभा की VIDEO दिखाई गई।

अरविंद, तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं। वो बहुत जिद्दी है। तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया।

एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो। वो किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे, भगवान से डरना सीखों।

आशीर्वाद और स्नेह

डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा

इसे भी पढ़ेंः ईवीएम विवाद को लेकर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में AAP साबित करेगी हैकिंग का दावा

Source : News Nation Bureau

hunger strike Arivnd Kejriwal kapil mishra annapurna mishra
      
Advertisment