logo-image

कपिल मिश्रा के साथ न्यूज नेशन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कहा- केजरीवाल जाएंगे जेल

कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैं सच सामने लेकर आया हूं, केजरीवाल को जेल जाना ही पड़ेगा। जनता से उनका भरोसा उठ गया है।'

Updated on: 20 May 2017, 07:23 PM

highlights

  • मैं सच सामने लेकर आया हूं, केजरीवाल से उनका भरोसा उठ गया है: कपिल मिश्रा 
  • केजरीवाल लोगों को आगे करते हैं, मैं उनकी ढाल बना, इसलिए मुझे हटाना जरूरी हो गया था: कपिल मिश्रा

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद आदमी पार्टी से निष्कासित किए जा चुके दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत में कहा कि वह सच सामने लेकर आये हैं और केजरीवाल को जेल जाना ही पड़ेगा।

कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैं सच सामने लेकर आया हूं, केजरीवाल को जेल जाना ही पड़ेगा। जनता से उनका भरोसा उठ गया है। केजरीवाल लोगों को आगे करते हैं, मैं उनकी ढाल बना, इसलिए मुझे हटाना जरूरी हो गया था।'

पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोज एक के बाद एक खुलासा करके सुर्खियों में आए कपिल ने कहा, 'भ्रष्टााचरियों के खिलाफ है मेरी बगावत, देश में जनता के साथ धोखा और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।'

यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने या कोई नई पार्टी बनाने की खबरों को दरकिनार करते हुए कपिल ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़े रहेंगे। कपिल ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी का था, आम आदमी पार्टी का हूं और आम आदमी पार्टी का रहूंगा।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का दावा, केजरीवाल का हवाला कारोबारियों से संबंध, जल्द जाएंगे तिहाड़

आपको बता दें की दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मसले पर कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें कैबिनेट से हटा दिया था।

जल मंत्री पद से हटाये जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने 9 मई को सीबीआई से संपर्क कर तीन और शिकायतें दर्ज कराईं।

और पढ़ें: मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा और सिरसा के खिलाफ किया मानहानि का केस

इसमें केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच नकदी लेन देन, केजरीवाल के संबंधी की कंपनी के पीडब्ल्यूडी कार्य में शामिल होने, छतरपुर फार्महाउस के जमीन सौदे व आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का मामला भी शामिल था।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें