/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/collageimage-73.jpg)
कपिल मिश्रा और अरविंद केजरीवाल (फोटो कोलाज)
आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल को घुंघरू सेठ की उपाधी देते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली में तीन बच्चियों की भूख से तड़पकर मौत हो जाती है, वहीं मुख्यमंत्री अपने दो घंटे के होटल में रहने के दौरान एक लाख 85 हजार का खर्च कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे भी शर्मनाक बात यह है कि 80 हजार रुपए की धनराशि केवल शराब पीने पर खर्च कर दी जाती है।
अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कपिल मिश्रा ने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि एक तरफ तो दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है तो दूसरी तरफ केजरीवाल मौज उड़ा रहे हैं।
दिल्ली में भूख़ से तीन बच्चियों की मौत,
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 9, 2018
दूसरी तरफ CM केजरीवाल बैंगलोर में दो घण्टे में ₹1 लाख 85 हजार खर्च कर देते हैं
उसमे से भी ₹ 80,000 सिर्फ शराब में ख़र्च
ये कैसी बेशर्म ऐय्याशी हैं?
काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में
उतरा है पूर्ण स्वराज, केजरीवाल निवास में
कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में कविता के रूप में तंज किया। इसी ट्वीट के एक अन्य लाइन में आप विधायक ने लिखा कि दिल्ली में भूख से तीन बच्चियों की मौत हो रही है दूसरी तरफ CM केजरीवाल बैंगलोर में दो घंटे में 1 लाख 85 हजार रुपये खर्च कर देते हैं।