सुषमा स्वराज ने भारतीय की बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले अमेरिकी की तारीफ की

अमेरिका के कंसास में हुए नस्लीय हमले के दौरान घायल हुए अमेरिकी नागरिक ईयान ग्रिलोट की बहादुरी की तारीफ की है।

अमेरिका के कंसास में हुए नस्लीय हमले के दौरान घायल हुए अमेरिकी नागरिक ईयान ग्रिलोट की बहादुरी की तारीफ की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज ने भारतीय की बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले अमेरिकी की तारीफ की

ईयान ग्रिलोट

अमेरिका के कंसास में हुए नस्लीय हमले के दौरान घायल हुए अमेरिकी नागरिक ईयान ग्रिलोट की बहादुरी की तारीफ की है। ईयान ग्रिलोट भारतीय इंजीनियर कुचिभोटला पर हुए हमले के दौरान बीच-बचाव में घायल हुए थे। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'भारत इयान ग्रिलट की बहादुरी को सलाम करता है। जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं।'

Advertisment

भारतीय इंजीनियर कुचिभोटला का शव सोमवार देर रात हैदराबाद ला गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पिछले दिनों कंसास के ओलेथ में ऑस्टिंस बार एंड ग्रील में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने गोली मारकर इंजीनियर कुचिभोटला (32) की हत्या कर दी थी और आलोक रेड्डी मदसानी (32) को घायल कर दिया था।

और पढ़ें:अमेरिका में मारे गए इंजीनियर का शव हैदराबाद पहुंचा, हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना

मामले में बीच-बचाव करने आया एक अमेरिकी नागरिक ईयान ग्रिलोट (24) भी घायल हो गया था, जो फिलहाल अस्पताल में है। डब्ल्यू परिंटन (51) पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और दो बार अटेंप्ट फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है।

परिंटन की पीड़ितों से कथित तौर पर बहस हुई थी और उसने नस्ली टिप्पणियां की थीं। उन्हें गोली मारने से पहले वह उन पर चिल्लाया था, 'दफा हो जाओ मेरे देश से', 'आतंकवादी।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj EAM Ian Grillot kansas shooting India-US
Advertisment