New Update
कानपुर की महिला ने राष्ट्रपति कोविंद से मां ने अपने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक मां ने इलाज नहीं करा पाने की मजबूरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है।
महिला के बेटे की उम्र 10 साल है और वह कैंसर से पीड़ित है।
Advertisment
महिला ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कैंसर के महंगे इलाज की वजह से वह अपने बेटे को ठीक नहीं करा सकती हैं।
कानपुर रामनाथ कोविंद का गृह जिला है और वह गुरुवार से दो दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
Kanpur:Woman writes to President Kovind seeking permission to euthanise 10yr-old son suffering from cancer, says treatment costs really high pic.twitter.com/fn9CSPPwrH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2017
HIGHLIGHTS
- कानपुर की एक महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है
- कानपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गृह जिला है और वह दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं