एक हादसा दर्द हज़ार: उसे इंतज़ार था पत्नी-बेटे का लेकिन हाथ लगा उनका निर्जीव शरीर

इंदौर-पटना रेल हादसे में कानपुर का गौड़ परिवार भी शामिल है। इस घटना ने एक पति से उसकी पत्नी और बेटा छीन लिया।

इंदौर-पटना रेल हादसे में कानपुर का गौड़ परिवार भी शामिल है। इस घटना ने एक पति से उसकी पत्नी और बेटा छीन लिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
एक हादसा दर्द हज़ार: उसे इंतज़ार था पत्नी-बेटे का लेकिन हाथ लगा उनका निर्जीव शरीर

फाइल फोटो

इंदौर-पटना रेल हादसे में कानपुर का गौड़ परिवार भी शामिल है। इस घटना ने एक पति से उसकी पत्नी और बेटा छीन लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: दीपू और अर्पित अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे (Video)

मृतका के पति अरुण गौड़ ने बताया कि अनुश्री गौड़ बेटे के साथ उज्जैन से लौट रही थी। रात 12 बजे बेटे से बात भी हुई, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। स्टेशन पर पत्नी और बच्चे के इंतज़ार में खड़े अरुण को फोन पर पता चला कि जिस खुशी का वे इंतज़ार कर रहे हैं, वो आने वाली नहीं है। पल भर में इंतज़ार तलाश में तब्दील हो गई। बेटे की लाश अस्पताल में मिली तो पत्नी की लाश दोपहर तक ट्रेन काट कर निकाली गई।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: जब अपनों की तलाश शवगृह में हो रही (Video)

अनुश्री के भाई राहुल का कहना है कि इतने बड़े हादसे के दौरान भी प्रशासनिक अव्यवस्था थी। इमरजेंसी नम्बर पर बात नहीं हो पा रही थी। घायलों-मृतकों की जानकारी नहीं मिल रही थी। वहीं, मृतकों की सूची में बेटे का नाम है, जबकि मां अनुश्री गौड़ का नहीं है।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: जब एक भरे-पूरे परिवार का सफ़र बन गया उनका आखिरी सफ़र

HIGHLIGHTS

  • बेटे की लाश अस्पताल में मिली
  • पत्नी का शव ट्रेन काटकर निकाला गया

Source : News Nation Bureau

Kanpur Train Accident
      
Advertisment