@ANI_news
कानपुर देहात इलाके के पास रूरा स्टेशन के पास हुए हादसे में अजमेर सियालदह के 15 डिब्बों के पटरी उतरने की घटना में 44 लोग घायल हो गए। इस घटना के फौरन बाद ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और आस पास के लोगों ने यात्रियों की मदद करनी शुरू कर दी। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के दल को उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस स्थान पर भेजा गया है जहां ये दुर्घटना हुई है।
#SealdahAjmer Express train derailment: NDRF team reaches the accident spot near Kanpur; 2 dead, 43 injured. Rescue operations underway pic.twitter.com/72tYmzOzM8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'एनडीआरएफ के दल को वाराणसी से कानपुर के रूरा में दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।'
रेल मंत्रालय के मुताबिक कानपुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर रूरा में सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 44 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद 21 रेलगाड़ियों के मार्गों में बदलाव किया गया, जबकि तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
घायलों से मिले कानपुर सिटी जिलाधिकारी-