भारत में ट्रेन हादसों की साजिश रचने के आरोप में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने शमसूल होदा को काठमांडू से गिरफ्तार किया है। भारतीय खुफिया एजेंसी ने काठमांडू पुलिस की मदद से होदा को गिरफ्तार किया।
आरोपी होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है। होदा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत में कई रेल हादसों को अंजाम दिया। होदा को नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव के बाद दुबई से काठमांडू भेजा गया। जहां काठमांडू में पहले से मौजूद भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीम मौजूद थी। इसके बाद नेपाल पुलिस के साथ मिलकर होदा को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो दिनों की पूछताछ के बाद शमसूल होदा को कलैया ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः जांच के लिए बिहार पहुंची एनआईए की टीम, संदिग्ध 6 दिनों की पुलिस रिमांड में
काठमांडू में एनआईए और नेपाल पुलिस की स्पेशल ब्यूरो ने होदा से पूछताछ की थी। इससे पहले भारतीय एजेंसी को कानपुर रेल हादसे में आईएसआई के साजिश के अहम सबूत मिले थे।
इसे भी पढ़ेंः बिहार पुलिस का दावा, कानपुर रेल हादसे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दाऊद का हाथ
कानपुर हादसे में 140 लोगों से ज्यादा की मौत हुई थी। नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था। ऑडियो क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत है। एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं।
इसे भी पढ़ेंः NIA ने कहा, बिहार पुलिस के तथ्यों में दम, रेल हादसे में हो सकता है ISI का हाथ
Source : News Nation Bureau