यूपीः कानपुर में पुलिस ने कारोबारी के घर से 4.5 करोड़ रुपये किए बरामद

पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी सुपारी के व्यापार की आड़ में हवाला का कारोबार चला रहा था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपीः कानपुर में पुलिस ने कारोबारी के घर से 4.5 करोड़ रुपये किए बरामद

भारतीय रुपये (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कारोबारी के घर से पुलिस ने करीब 4.5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी सुपारी के व्यापार की आड़ में हवाला का कारोबार चला रहा था।

Advertisment

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और छापेमारी कर सोफों के अंदर भरे रुपये को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से पता चला कि हवाला कारोबार के जरिए भारी मात्रा में रकम नेपाल और बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने शक के आधार पर वहां पड़े सोफे की चेकिंग शुरू की जिसमें नोटों की गड्डियां रखी मिलीं। ये गड्डियां 2000, 100 और 500 के नोटों की थीं। करीब 4.5 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद पुलिस ने इनक्म टैक्स विभाग को सूचना दी।

इसे भी पढ़ेंः गाय चोरी के आरोप में युवकों का सिर मुंडाकर शहर में घुमाया

किदवई नगर के ब्लॉक में रहने वाले विवेक कुमार अग्रवाल की अग्रवाल ट्रेडर्स नाम की फर्म है। इस फर्म का ऑफिस नयागंज की किशन बिल्डिंग में है।

वहीं कारोबारी विवेक ने इन्कम टैक्स विभाग को बताया कि ये रुपया उनका है और इसे बैंक में जमा करने के लिए रखा था। हालांकि जांच के दौरान उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये के कागजात ही दिखा सके।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

up-police Income Tax kanpur Indian currency hawala
      
Advertisment