Advertisment

सेना को मिलेगी ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट जिससे AK-47 की गोलियां भी जाएंगी हार

कानपुर की रक्षा उत्पाद बनाने वाली डिफेंस यूनिट DMSRDE ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया है जिसे एके 47 की गोली भी पार नहीं कर सकती।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सेना को मिलेगी ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट जिससे AK-47 की गोलियां भी जाएंगी हार

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

कानपुर की रक्षा उत्पाद बनाने वाली डिफेंस यूनिट रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान तथा विकास (DMSRDE) ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया है जिसे एके 47 की गोली भी पार नहीं कर सकती।

DMSRDE की ओर से भारतीय सेना को समर्पित इस बुलेट प्रूफ जैकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गले से लेकर कमर तक के हिस्से को बचाया जा सके। यह सैनिकों की 360 डिग्री कोण पर सुरक्षा करेगी।

संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार पांच वर्ष की गहन रिसर्च के बाद इसे तैयार किया गया है।

इस जैकेट की विशेषता यह है कि इसमें ऊपर की तरफ बोरान कर्बाइड की प्लेट लगाई गई है और अंदर की ओर इसमें अल्ट्रा पॉलीथिएलीन पॉलीमर की प्लेट लगाई गई है। इससे हार्ड स्टील कोर बुलेट भी इसे भेद नहीं सकती है।

और पढ़ें : कर्नाटक चुनाव: किंगमेकर बनेगी जेडीएस ? देवगौड़ा ने कहा नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला

यह बुलेट प्रूफ जैकेट अन्य देशों की जैकेटों की तुलना में हल्की, मजबूत और सख्त है।

यह विश्व की ऐसी पहली बुलेट प्रूफ जैकेट है जिससे एके-47 से निकली स्टील की गोली भी बेअसर हो जाएगी।

बता दें कि इस जैकेट को सेना ने अप्रैल के महीने में पास कर दिया था और 1.89 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट का आर्डर भी दे दिया था।

सेना की ओर से किए गए 9 साल पहले अनुरोध के पर रक्षा मंत्रालय ने आखिरकार 639 करोड़ रुपये की लागत से 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीद के लिए DMSRDE के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

और पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी पर लगाया भटकाने का आरोप, कहा- राहुल हुए हैं परिपक्व

Source : News Nation Bureau

defense materials Bullet proof jacket bullet proof
Advertisment
Advertisment
Advertisment