यूपी के टूंडला में कालिंदी एक्सप्रैस ट्रेन पटरी से उतरी
यूपी के टूंडला में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में अभी तक 3 लोगों के घायल होने की खबर है, इससे दिल्ली-हावड़ा रूट पर असर पड़ा है। सोमवार सुबह 2 बजे हुए इस हादसे के बाद सभी रेलवे ट्रैक बंद कर दिए गए हैं।
यह खबर के आने के बाद अंदेशा जताया जाने लगा कि ये कोई बड़ा हादसा तो नहीं है। इस हादसे ने कानपुर में हुए दो हादसों की याद दिला दी है।
बता दें कि इससे पहले हुए दोनों कानपुर हादसों में काफी जान माल का नुकसान हुआ था। कानपुर में 20 नवंबर की सुबह करीब 3 बजे पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में 200 से भी ज्यादा लोगों के मरने के खबर थी।
Uttar Pradesh: Kalindi Express collides with a goods train at Tundla Railway Station in Firozabad, no casualties. pic.twitter.com/p7WwBgvCZM
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
Delhi-bound Kalindi Express collided with a freight train at Tundla junction at 2 AM affecting rail route b/w Delhi & Howrah, no casualties pic.twitter.com/41MXAoo9xJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2017
इसे भी पढ़ेंः कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड होदा को NIA ने काठमांडू से किया गिरफ्तार, ISI के इशारे पर कराए थे कई रेल हादसे
Source : News Nation Bureau