/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/kannurrailwaystation-31.jpg)
Kannur Railway Station( Photo Credit : News Nation)
Kannur Railway Station: केरल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में भयानक आग लग गई है. आग में ट्रेन की एक बोगी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. यह घटना कल देर रात की बताई जा रही है. स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. वहीं ट्रेन से धुआं और आग की लपटें उठती देख स्टेशन पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि रेलवे की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच जारी है।
केरल: कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में देर रात आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच जारी है। pic.twitter.com/gxLWeQlwy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2023
रेलवे की तरफ से बताया गया कि कल रात 11:07 बजे पलक्कड़ डिवीजन के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। किसी शरारती तत्व की गतिविधि के कारण आग लगने की संभावना है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Kannur Railway Station: अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, मचा हड़कंप यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau