केरल के कन्नूर में पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के मामले में दो और संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले बुधवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कल की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए आशंका जताई थी कि सभी संदिग्ध कथित रूप से आईएस से जुड़े हैं। वे हाल ही में तुर्की से लौटे हैं।
पुलिस इन सभी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है और उनको रिमांड में लेने की मांग रखेगी। यहां चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।
गुजरात से भी दो संदिग्ध गिरफ्तार
गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य एटीएस ने भी आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को सूरत से बुधवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार संदिग्ध कासिम और आबेद पर विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में विस्फोट की योजना बनाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टेरर फंडिंग: NIA की पूछताछ में सलाहुद्दीन के बेटे का कबूलनामा, आतंक फैलाने के लिए मिले थे पैसे
Source : News Nation Bureau