सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'
यूएई की गोल्डन वीजा प्रोग्राम के जरिए विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
23 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक स्वर्ण बाजार का 15 प्रतिशत हिस्सा अब भारत में : रिपोर्ट
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली
संजोग गुप्ता बने ICC के नई सीईओ, 2,500 उम्मीदवारों में से चुने गए, जय शाह ने दी बधाई
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
विशाल अजगर ने निगला बड़ा जानवर, फिर फाड़ना पड़ा पर पेट

केरल: आईएस से संबंध के मामले में कन्नूर से दो और गिरफ्तार, कल हुई थी तीन की गिरफ्तारी

पुलिस इन सभी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है और उनको रिमांड में लेने की मांग रखेगी। यहां चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।

पुलिस इन सभी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है और उनको रिमांड में लेने की मांग रखेगी। यहां चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
केरल: आईएस से संबंध के मामले में कन्नूर से दो और गिरफ्तार, कल हुई थी तीन की गिरफ्तारी

केरल से दो आईएस संदिग्ध गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

केरल के कन्नूर में पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के मामले में दो और संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इससे पहले बुधवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कल की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए आशंका जताई थी कि सभी संदिग्ध कथित रूप से आईएस से जुड़े हैं। वे हाल ही में तुर्की से लौटे हैं।

पुलिस इन सभी को आज स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है और उनको रिमांड में लेने की मांग रखेगी। यहां चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।

गुजरात से भी दो संदिग्ध गिरफ्तार

गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य एटीएस ने भी आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को सूरत से बुधवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार संदिग्ध कासिम और आबेद पर विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में विस्फोट की योजना बनाने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर टेरर फंडिंग: NIA की पूछताछ में सलाहुद्दीन के बेटे का कबूलनामा, आतंक फैलाने के लिए मिले थे पैसे

Source : News Nation Bureau

gujarat kerala Kannur isis police
      
Advertisment