/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/14/jhulatuta-23.jpg)
अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में टूटा झूला
अहमदाबाद में झूला टूटने से बड़ा हादसा हो गया है. अहमदाबाद के पर्यटन स्थल कांकरिया के बालवाटिका में झूला टूट जाने की वजह से हादसा हुआ जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा पार्क के गेट नंबर चार के आसपास की घटना बताई जा रही है. फिलहाल चीफ फायर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
Ahmedabad: 2 people died&26 injured after a joyride at an adventure park in Kankaria area broke this afternoon. Vijay Nehra,Commissioner, Municipal Corporation says,"Police along with the FSL team is investigating the matter.Proper treatment is being given to injured." #Gujaratpic.twitter.com/YmV1qS9w2F
— ANI (@ANI) July 14, 2019
कांकरिया इलाके के एडवेंचर पार्क में हादसे के बाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा ने बताया कि "हादसे के बाद एफएसएल टीम के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है.