/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/11/kangana-ranaut-61.jpg)
कंगना रनौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ न कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजयराउत के बीच चली जुबानी जंग अभी भी जारी है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.
उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था जब दीपिका पादुकोण को एक छोटे मोटे बीजेपी नेता ने धमकाया था तो पूरा लिबरल गैंग मोदी जी के खिलाफ खड़ा हो गया था और भारत को असुरक्षित बता दिया था लेकिन जब कंगना अपने असुरक्षित होने की बात करती है तो ये कंगना वर्सेज मुंबई हो जाता है. क्या उनमें
शर्म बाकी है?
I come from a middle class family, I don’t have fancy parents, we are common people so just like Sushant my blood has no value for award vapasi and Candle March gang, they will never speak for us. #ShameOnSanjayRauthttps://t.co/8mFsbjOwF8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
इसे रिट्वीट करते हुए कंगना ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं, मेरे पेरेंट्स फैन्सी नहीं हैं, हम सामान्य लोग हैं. सुशांत की तरह ही मेरे खून में आवार्ड वापसी और कैंडल मार्च गैंग की कोई वैल्यू नहीं है. वो कभी हमारे लिए नहीं बोलेंगे. शेम ऑन संजय राउत.
Source : News Nation Bureau