कंगना ने साधा संजय राउत पर निशाना, कहा हम सुशांत की तरह सीधे-साधे लोग...

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ न कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजयराउत के बीच चली जुबानी जंग अभी भी जारी है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ न कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजयराउत के बीच चली जुबानी जंग अभी भी जारी है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
kangana

कंगना रनौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ न कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजयराउत के बीच चली जुबानी जंग अभी भी जारी है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.

Advertisment

उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था जब दीपिका पादुकोण को एक छोटे मोटे बीजेपी नेता ने धमकाया था तो पूरा लिबरल गैंग मोदी जी के खिलाफ खड़ा हो गया था और भारत को असुरक्षित बता दिया था लेकिन जब कंगना अपने असुरक्षित होने की बात करती है तो ये कंगना वर्सेज मुंबई हो जाता है. क्या उनमें
शर्म बाकी है?

इसे रिट्वीट करते हुए कंगना ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं, मेरे पेरेंट्स फैन्सी नहीं हैं, हम सामान्य लोग हैं. सुशांत की तरह ही मेरे खून में आवार्ड वापसी और कैंडल मार्च गैंग की कोई वैल्यू नहीं है. वो कभी हमारे लिए नहीं बोलेंगे. शेम ऑन संजय राउत.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut sushant-singh-case Kangna Ranaut
      
Advertisment