बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर (FIR) का आदेश दिया है. उनके खिलाफ यह आदेश कंगना के ट्वीट और न्यूज पर दिए बयानों में हिन्दू कलाकार और मुस्लिम कलाकार में बांटने, सामाजिक द्वेष बढ़ाने का आरोप लगाते हुए दाखिल की गई याचिका पर दिया गया है.
कंगना के खिलाफ धारा 153(A), 295(A), 124 और आईपीसी की धारा 34 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है. /newsnation/media/post_attachments/acb6efefa0dd823b2cd7eabd3c53e5073a352588527ee3287a7b2ab795d37270.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/b891457f9242b80d453550762305dbac74b072b7e2464380a0d7ae5e9148e8a5.jpg)
Source : News Nation Bureau