logo-image

कंगना का मंदिर तोड़ा, बाकियों पर कार्रवाई क्यों नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कंगना का मंदिर तोड़ा, बाकियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 10 Sep 2020, 09:22 PM

नई दिल्‍ली:

बीएमसी (BMC) की तोड़फोड़ के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को मुंबई स्थित अपने ऑफिस में मुआयना किया. कंगना अपने दफ्तर को देखकर काफी दुखी थीं. दफ्तर से घर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर में लिखा- हर-हर महादेव... बताया जा रहा है कि बीएमसी की तोड़फोड़ से कंगना रनौत के ऑफिस को करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कंगना का मंदिर तोड़ा, बाकियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इस मामले को लेकर मेरा साफ कहना है कि हिमाचल की बेटी पर संकट आया है, कंगना के खिलाफ साजिश रची जा रही है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • एक लड़की के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • हिमाचल की बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • संजय राउत का इस तरह के शब्द का प्रयोग कर काफी दुर्भाग्यपूर्ण है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • इस संकट से सरकार खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसे मुमकिन नहीं है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • महाराष्ट्र सरकार बदलने की भावना से कार्रवाई कर रही है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • हमने कंगना के परिवार के लिए भी सुरक्षा प्रदान की : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • बिना सुरक्षा के कंगना मुंबई जाती तो आप समझ सकते हैं कि उसके साथ क्या हो सकता था : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई निंदनीय है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • महाराष्ट्र सरकार ने अपने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न की है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • कंगना को मुंबई न रहने या फिल्म में काम नहीं करने के लिए ऐसी परिस्थिति बनाई गई है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश की बेटी के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • कंगना रनौत को काम करने का माहौल और सुरक्षा मिलनी चाहिए : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • हां, कंगना की मां ने आज कहा कि पहले हम कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन अब हम बीजेपी का समर्थन करेंगे : जयराम ठाकुर, CM, हिमाचल प्रदेश
  • सीएम जयराम ठाकुर ने न्यूज नेशन की मुहिम की तारीफ की
  • महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी साबित करना चाहते हैं कि हमने सिर्फ कानूनी प्रक्रिया से कार्रवाई की है : नलिन कोहली, BJP, प्रवक्ता 
  • अगर शिवसेना का कोई नेता इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करता है तो क्या ये सही है : नलिन कोहली, BJP, प्रवक्ता मुंबई में कई अवैध बिल्डिंग हैं : नलिन कोहली, BJP, प्रवक्ता
  • कंगना का आफिस तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है : नलिन कोहली, BJP, प्रवक्ता
  • आप यहां पर बुलडोजर क्यों नहीं भेजा, जिसे बाबा साहेब ने मुंबई से भगाया था : नलिन कोहली, BJP, प्रवक्ता
  • मैं हिन्दुस्तानी हूं और कंगना रनौत का भाई हूं : सूरज पाल अम्मू, अध्यक्ष, करणी सेना 
  • मैं महाराष्ट्र सरकार से कहना चाहता हूं कि दाऊद की संपत्ति भी तोड़ दो : सूरज पाल अम्मू, अध्यक्ष, करणी सेना
  • अगर शिवसेना वाले आपने शर्मा है तो कंगना से माफी मांग लो, तब मामला खत्म हो जाएगा : सूरज पाल अम्मू, अध्यक्ष, करणी सेना
  • कंगना और संजय राउत दोनों के तेवर काफी सख्त हैं : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • दीपिका को क्यों नहीं वाई कटेगिरी सुरक्षा मिली तो कंगना को ये सुरक्षा क्यों दी गई : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • कई और भी एक्टर हैं जिन्हें थप्पड़ पड़े हैं, लेकिन उन्हें सरकार ने कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई, ऐसा क्यों : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आप यह साबित करना है कि जिसने दाऊद को भगाया उसके बेटे को दाऊद से डर लग रहा है : अर्शी खान, अभिनेत्री
  • क्या ऐसा होता तो आज मुंबई में दाऊद राज करता होता : अर्शी खान, अभिनेत्री
  • कंगना को मुंबई ने ही बनाया है, यहां करोड़ों लड़कियां हैं जो आज भी संघर्ष कर रही हैं : अर्शी खान, अभिनेत्री
  • नोटिस के 24 घंटे बाद मैडम ने ट्वीट कर कहा तोड़ दो : अर्शी खान, अभिनेत्री
  • इसका शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है, ये कार्रवाई बीएमसी ने की है : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • कंगना को महाराष्ट्र ने ये पहचान दी है, हां, मुंबई सबके बाप की है : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • आज कंगना मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • मुंबई आने से पहले कंगना रनौत की क्या पहचान थी : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • जो जो अवैध निर्माण है उसे बीएमसी तोड़ रही है : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • पेपर तैयार होते ही दाऊत की भी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा : इंतेखा फारूखी शेख, नेता, शिवसेना
  • शिवसेना ने ही दाऊद को मुंबई से भगाया था : संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये भगोड़े की बिल्डिंग है, ये बिल्डिंग जर्जर है, बहुत जल्दी ही ये गिरती हुई नजर आएगी : संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • कंगना रनौत का घर नहीं गिराया गया है, सिर्फ अंदर के कुछ हिस्सा को तोड़ा गया है : संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी और शिवसेना दोनों एक ही है, सिर्फ थोड़ा मदभेद है : संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • कई मुद्दे पर शिवसेना बीजेपी के साथ है : संजय गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • सरकार को हम चुनकर देते हैं, सरकार का जनता पर विश्वास होता है : स्वाति परब, मुंबई, दर्शक
  • जो भी हो रहा है वह गलत है, ये बदले की कार्रवाई है : स्वाति परब, मुंबई, दर्शक
  • कंगना के साथ जो भी हुआ है वह सिर्फ बदले की भावना से की गई है : टीना पुंडीर, दिल्ली, दर्शक
  • नोटिस कंगना और मनीष मल्होत्रा को भी भेजा गया था तो कंगना का दफ्तर ही क्यों तोड़ा गया : टीना पुंडीर, दिल्ली, दर्शक
  • संजय राउत ने कंगना के साथ गलत किया, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए : स्नेहा सिसोदिया, जयपुर, दर्शक
  • मुंबई में कई अवैध निर्माण हैं, लेकिन कंगना के बयान पर उनका घर तोड़ दिया गया : स्नेहा सिसोदिया, जयपुर, दर्शक