धाकड़ कंगना रनौत के लिए बादशाह ने कंपोज किया शीज ऑन फायर जबदस्त सॉन्ग, टीजर हुआ रिलीज

धाकड़ कंगना रनौत के लिए बादशाह ने कंपोज किया शीज ऑन फायर जबदस्त सॉन्ग, टीजर हुआ रिलीज

धाकड़ कंगना रनौत के लिए बादशाह ने कंपोज किया शीज ऑन फायर जबदस्त सॉन्ग, टीजर हुआ रिलीज

author-image
IANS
New Update
Kangana Dhaakad

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ के नए गाने शीज ऑन फायर का टीजर रिलीज हो चुका है। इस गाने को रैपर बादशाह ने तैयार किया है। कंगना रनौत का कहना है कि शीज ऑन फायर गाना उनके किरदार अग्नि को बखूबी तरह से समझाता है।

Advertisment

कंगना रनौत कहती हैं, बादशाह ने जिस तरह से गाने को कंपोज किया है, वह मुझे बहुत पसंद आया है। गाना ऑन फायर एजेंट, अग्नि की शक्ति को दिखाता है कि उसे कोई अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक सकता।

इस गाने को लेकर रैपर बादशाह ने कहा कि मुझे गाने के लिए ऐसी धुन तैयार करनी थी जो आकर्षक हो, साथ ही फिल्म के कहानी से भी मेल खाता हो। गाने का टाइटल एजेंट अग्नि पर आधारित है। जिस तरह से वह फिल्म में अपने मिशन को पूरा करती है। गाना दर्शकों को उनके जज्बे और साहस की झलक दिखाएगा।

फिल्म प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा, गाने के पीछे हमारी कड़ी मेहनत लगी है। बादशाह ने शीज ऑन फायर में अद्भुत काम किया है। उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को भी पसंद आएगा।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत धाकड़ को दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं हुनर मुकुट को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में संगीत एसआरई म्यूजिक के तहत तैयार किया गया है। जो, जी स्टूडियोज पर 20 मई, 2022 को रिलीज हो जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment