कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का लंबी बीमारी के बाद निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया है। 82 साल के शंकराचार्य पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का लंबी बीमारी के बाद निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती पीएम नरेंद्र मोदी के साथ (फोटो - @narendramodi twitter)

कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 82 साल के थे और पिछले कई दिनों से बीमार थे।

Advertisment

स्वास्थ खराब होने की वजह से उन्हें पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इलाज के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था।

शंकराचार्य की मौत की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कांची कामकोठी पीठ के जगद्गुरू पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है, वह अपनी अनुकरणीय सेवा और श्रेष्ठ विचारों की वजह से हम सभी के दिलों में जीवित रहेंगे।'

वह कांची कामकोठी पीठ के 69वें शंकराचार्य थे। 22 मार्च 1954 को चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना था।

और पढ़ें: मोदी सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया - अन्ना हजारे

और पढ़ें: मोदी में प्रधानमंत्री होने का घमंड, नहीं देते चिट्ठियों का जवाब - अन्ना हजारे

Source : News Nation Bureau

Jayendra Saraswathi shankaracharya Jayendra Saraswathi shankaracharya passes away Kanchi Mutt Kanchi head
      
Advertisment