/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/whatsapp-image-2024-06-17-at-42104-pm-78.jpeg)
Kanchenjunga Express Train( Photo Credit : social media )
दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी भिड़ने के चलते अबकत 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि, इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्गों पर अब तक कुल 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. N. F. Railway के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के मुताबिक, सुबह करीब 8:55 बजे एक मालगाड़ी और खड़ी 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें यात्री ट्रेन के चार पीछे के डिब्बे और मालगाड़ी के पांच वैगन पटरी से उतर गए.
इस भयानक हादसे का असर इलाके में तमाम ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा, हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनें अवरुद्ध हो गईं और क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही थम गई, जिससे उत्तर बंगाल और देश के उत्तरपूर्वी हिस्से से लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही है.
यहां रद्द की गई ट्रेनों की सूची दी गई है:
1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.
3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
5. 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
6. 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24
7. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
8. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
9. 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को
10. 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
11. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
12. 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
14. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24
16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
Source : News Nation Bureau