मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को वेब सीरीज नीरजा..एक नई पहचान में दीदुन के दमदार किरदार के लिए काफी सराहना मिल रही है।
दमदार नरेटिव के साथ पावरफुल सोशल ड्रामा यह शो रेड लाइट इलाकों में सेक्स वर्कर्स की दुर्दशा से संबंधित है, जिसने अभिनेत्री को शो की ओर आकर्षित किया।
नीरजा...एक नई पहचान एक सेक्स वर्कर प्रोतिमा की कहानी है, जो रेड-लाइट एरिया में रहने की कई चुनौतियों का सामना करती है और साथ ही अपनी बेटी नीरजा को कई चुनौतियों के बीच सबसे अच्छी परवरिश देने का प्रयास करती है।
काम्या पंजाबी ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, नीरजा..एक नई पहचान की टीम में शामिल होना सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह विचार करने पर मजबूर कर देने वाला सोशल ड्रामा पेश करता है। इस शो का उद्देश्य रेड-लाइट क्षेत्रों के निवासियों द्वारा सामना किए जाने वाले कलंक और हानिकारक प्रभाव पर प्रकाश डालना है।
अपने किरदार के बारे में बताते हुए काम्या पंजाबी ने कहा, दीदुन का किरदार शक्तिशाली, मजबूत और सशक्त है और मैं ऐसे रोल निभाने के लिए हमेशा उत्साहित रहती हूं।
इस शो और मेरे करेक्टर के जरिए मेरा लक्ष्य न केवल एक कहानी को सामने पेश करना है, बल्कि उन गंभीर मुद्दों को भी लोगों के बीच उठाना है, जो हमारे ध्यान के योग्य हैं। मैं अपने करेक्टर के लिए दर्शकों के प्यार और सराहना के लिए रोमांचित और गहराई से आभारी हूं। नीरजा...एक नई पहचान कलर्स पर प्रसारित होता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS