Advertisment

हिंदू महासभा को कमल हासन का जवाब, आलोचना नहीं सहने वाले करते हैं जान लेने की बात

अभिनेता कमल हासन ने शनिवार को अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग आलोचना के सामने खड़े नहीं हो सकते, अब वे उनकी जान लेना चाहते हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हिंदू महासभा को कमल हासन का जवाब, आलोचना नहीं सहने वाले करते हैं जान लेने की बात
Advertisment

अभिनेता कमल हासन ने शनिवार को अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग आलोचना के सामने खड़े नहीं हो सकते, अब वे उनकी जान लेना चाहते हैं।

कमल ने किसानों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं और जेल भेजना चाहते हैं। अब चूंकि जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म करना चाहते हैं।'

उन्होंने यह बातें अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया में कहीं। शर्मा ने हासन के 'हिन्दू उग्रवादी' वाले बयान पर कहा था कि उनके जैसे लोगों की 'गोली मारकर जाने ले लेनी चाहिए।'

महासभा सदस्य ने 62 वर्षीय अभिनेता की सभी फिल्मों और उनके परिवार के सदस्यों की भी सभी फिल्मों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: 'हिंदू चरमपंथ' के बयान पर हासन के समर्थन में आए प्रकाश राज

Source : IANS

kamal hassan
Advertisment
Advertisment
Advertisment