/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/23/30-kamalhasan.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू खेल के समर्थन हो रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार कमल हासन ने ट्वीट कर इस पर हैरानी जताई है।
कमल हासन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक 13 सेंकेंड के वीडियो को ट्विट करके पूछा है कि ये क्या हो रहा कोई बता सकता है।
What is this. Please explain some one pic.twitter.com/MMpFXHSOVk
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 23, 2017
वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी खुद जाकर ऑटो में आग लगा रहा है इसी को लेकर कमल हासन ने सवाल पूछा है।
गौरतलब है कि साल 2014 में जल्लूकट्टू को जानवरों पर अत्याचार बताकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इस साल पोंगल से पहले इस खेल के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसके बाद राज्य की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को इसके लिए अध्यादेश लाना पड़ा।
कमल हासन, रजनीकांत, ए आर रहमान जैसे बड़े सितारे भी खुलकर इस खेल के होने के समर्थन में खड़े हो गए थे। जल्लूकट्टू पर अध्यादेश के बावजूद इसके स्थायी समाधान पर अड़े प्रदर्शनकारियों को रजनीकांत ने आंदोलन वापस लेने की अपील की थी।
चेन्नई में जल्लीकट्टू को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया था जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आईस हाउस पुलिस स्टेशन के नजदीक खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।
ये भी पढ़ें: जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु विधानसभा में विधेयक पारित, अध्यादेश की जगह लेगा ये बिल
हिंसा फैलान के आरोप में पुलिस ने करीब 100 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। तमिलनाडु विधानसभा में पनीरसेल्वम सरकार जल्लीकट्टू पर बिल भी पास कर चुकी है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us