/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/06/13-KamalHasan.jpg)
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयाललिता के निधन की खबर आने के बाद पूरे देश में दुख की लहर है। राजनीति से फिल्म जगत तक सब अम्मा को श्रद्धांजलि दे रहें है।
अभिनेता कमल हासन ने भी उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद कुछ लोग उनसे नाराज हो गए। कमल हासन ने अपने ट्वीट में लिखा है 'जबसे पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर आई है, मैं बहुत दुखी हूं और हर तरफ दुख की लहर है। उन लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, जो जयललिता पर निर्भर थे।'
उन लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, जो जयललिता पर निर्भर थे। उनकी यह बात लोगों को अच्छी नहीं लगी और गुस्साए लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि कमल हासन ने जयललिता से जुड़े लोगों का कभी सम्मान नहीं किया।
@ikamalhaasan what's the point in being well learned if there is no decency. Shame I used to be a fan of yours.
— Sashi (@sashank2k) December 6, 2016
@sashank2k he never respect people sadist fellow Komali @ikamalhaasan
— Prasanna (@Robo1235) December 6, 2016