/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/05/54-KamalHassan.jpg)
तमिल सुपरस्टार कमल हासन (फाइल फोटो)
राजनीति में आने की अटकलों के बीच तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने एक बार फिर से लोगों के बोलने की आजादी के अधिकारों पर हो रहे हमले को लेकर निशाना साधा है।
हासन ने कहा कि वह एक तार्किक इंसान है और वह किसी दूसरे पर अपनी विचारधारा नहीं थोपते हैं।
हासन ने कहा, 'आतंकवाद, चरमपंथ से अलग है। मैं लोगों पर अपनी विचारधारा नहीं थोपता। मैं एक तार्किक इंसान हूं।' कमल हासन ने हिंदू आतंकवाद को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
वाराणसी कोर्ट में दर्ज इस मामले की सुनवाई 22 नवंबर को होगी। हासन ने कहा, 'अगर आप सच बोलने वाले लोगों को जेल में बंद करते रहेंगे तो वहां जगह कम पड़ जाएगी।'
हासन का यह बयान उनके खिलाफ दर्ज मामले के बाद आया है। गौरतलब है कि हासन के बयान की दक्षिणपंथी संगठनों ने कड़ी निंदा की थी।
हिंदू महासभा को कमल हासन का जवाब, आलोचना नहीं सहने वाले करते हैं जान लेने की बात
हासन ने पार्टी बनाए जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोग मेरे से पार्टी के नाम के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन उसके लिए पार्टी तो होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि मैं पार्टी के नाम की घोषणा करुंगा। लेकिन बच्चे का नाम रखने के लिए पहले बच्चे का होना जरूरी है। मुझे यह कहना चाहिए कि पहले मुझे राजनीति में तो आने दीजिए।'
गौरतलब है कि उग्र दक्षिणपंथी संगठन हिंदू महासभा के नेता ने तो हासन के बयान को लेकर उन्हें गोली मार देने की अपील की थी।
महासभा के नेता पंडित अशोक शर्मा कहा, 'कमल हासन जैसे लोगों से निपटने के लिए फांसी पर चढ़ा देने या गोली मार देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।'
कमल हासन को गोली मार देनी चाहिए: हिंदू महासभा
बयान पर मचे घमासान को लेकर कमल हासत पहले भी पलटवार कर चुके हैं। अपने विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि लोग आलोचना के सामने खड़े नहीं हो सकते, अब वे उनकी जान लेना चाहते हैं।
चेन्नई में किसानों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं और जेल भेजना चाहते हैं। अब चूंकि जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म करना चाहते हैं।'
तमिलनाडु: राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच कमल हासन ने लोगों से की मुलाकात
HIGHLIGHTS
- कमल हासन ने एक बार फिर से लोगों के बोलने की आजादी के अधिकारों पर हो रहे हमले को लेकर निशाना साधा है
- हासन ने कहा कि वह एक तार्किक इंसान है और वह किसी दूसरे पर अपनी विचारधारा नहीं थोपते हैं
Source : News Nation Bureau