/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/03/kamal-hasan-72.jpg)
कमल हासन( Photo Credit : ANI)
फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) के अध्यक्ष कमल हासन (Kamal Haasan) ने भाषाओं के परिवार में हिंदी सबसे छोटी है. कमल हासन ने कहा कि हिंदी अभी डायपर वाले बच्चे की तरह है. इसलिए इसका ख्याल बच्चे की तरह रखने की जरूरत है.
चेन्नई कमल हासन ने कहा, 'भाषाओं के परिवार में, सबसे कम उम्र के हिंदी हैं. यह डायपर में एक छोटा बच्चा है. हमें उस भाषा का ध्यान रखना होगा क्योंकि यह हमारा बच्चा भी है. तमिल, संस्कृत, तेलुगु की तुलना में, यह अभी भी सबसे छोटी भाषा है.
Kamal Haasan, Makkal Needhi Maiam in Chennai: Among the family of languages, the youngest is Hindi. It is a little child in diapers. We will have to take care of that language because it's our child too. Compared to Tamil,Sanskrit, Telugu,it's still the youngest language. (01.10) pic.twitter.com/bvv6rHdeSv
— ANI (@ANI) October 3, 2019
कमल हासन ने यह बात गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने कहा था कि 'एक राष्ट्र, एक भाषा' होनी चाहिए. कमल हासन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो जल्लीकट्टू विरोध प्रदर्शन से भी बड़ा आंदोलन होगा.
और पढ़ें:कांग्रेस को झटका देने वाली विधायक अदिति सिंह को सरकार ने दिया ये बड़ा इनाम
बता दें कि एक वीडियो में कमल हासन ने कहा था कि वह सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं लेकिन उनकी मातृभाषा हमेशा तमिल रहेगी.