/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/11/53-91-kamal_5.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
तमिलनाडु के इरोड में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन ने अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर सफाई दी। प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हासन ने कहा कि विपक्षी पार्टियां मुझ पर और मेरी पार्टी पर ईसाई मिशनिरियों से चंदा मिलने का आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा, 'विपक्षी पार्टियों के इस झूठे आरोपों पर मैं केवल हंस सकता हूं। यह अभिनेता से नेता बनने की बात नहीं है, यह जनता से जुड़े मुद्दों की बात हैं'
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हासन ने कहा कि यहां महिलाओं के साथ जैसा सलूक किया जाता है वह शर्मनाक है। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव के दावे भी किए।
इससे पहले उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में कहा था कि वह तमिलनाडु में अगली बार सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच मैं तीसरे विकल्प के रूप में उभरुंगा।
इसी साल 21 फरवरी को हासन ने औपचारिक तौर पर अपनी पार्टी को लॉन्च किया था। पार्टी का नाम मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) रखा था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau