कमल हासन ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिये मांगी माफी, कहा- पीएम मोदी भी मानें गलती

राजनीतिक में उतरने की तैयारी कर रहे एक्टर एक्‍टर कमल हासन ने नोटबंदी की तारीफ करने के लिये लोगों से माफी मांगी है।

राजनीतिक में उतरने की तैयारी कर रहे एक्टर एक्‍टर कमल हासन ने नोटबंदी की तारीफ करने के लिये लोगों से माफी मांगी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कमल हासन ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिये मांगी माफी, कहा- पीएम मोदी भी मानें गलती

राजनीतिक में उतरने की तैयारी कर रहे एक्टर एक्‍टर कमल हासन ने नोटबंदी की तारीफ करने के लिये लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने जल्दबाज़ी की थी। साथ ही उन्होंने नोटबंदी के फैसले के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी माफी मांगने की सलाह दी है।

Advertisment

एक तमिल मैगज़ीन में लिखे कमल हासन ने कहा है, 'जल्दबाज़ी में नोटबंदी का समर्थन करने के लिये माफी मांगता हूं।'

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तारीफ करने पर उनकी आलोचना भी की गई थी। यहां तक कि उनके मित्रों ने भी उनकी इस बात के लिये आलोचना की थी।

हासन ने लिखा है, 'शुरुआती दौर में मैंने सोचा था कि इससे काले धन पर लगाम कसने में मदद मिलेगी, इसलिए लोगों को इसका बोझ उठाना चाहिए, लेकिन मैं गलत था।'

और पढ़ें: BJP सांसद विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- ताजमहल पहले शिव मंदिर था

हासन कहा है कि लोगों की राय जानने के बाद मुझे अपने फैसले पर संदेह हुआ।

उन्होंने लिखा है लिखा है, 'मैं अब खुद को यह सोचते हुए सांत्वना देने की कोशिश कर रहा हूं कि यह योजना अच्छी थी, लेकिन इसे लागू करने में कई तरह की समस्याएं हैं।'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इस फैसले के लिये लोगों से माफी मागने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है, 'अगर प्रधानमंत्री अपनी गलती मान लें, तो मैं उन्‍हें सलाम करुंगा।'

नोटबंदी की तारीफ कर चुके कमल हासन ने कहा, 'अपनी गलती मानना और उसे सुधारना लेना अच्‍छे राजनेता की पहचान है।'

और पढ़ें: सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए वीटो की रट छोड़े भारत: US

Source : News Nation Bureau

demonetisation Kamal Haasan PM Narendra Modi
Advertisment