कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल बनाए गए, आचार्य देवव्रत गुजरात भेजे गए

कलराज मिश्र बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता हैं. वह तीन बार बीजेपी से राज्‍यसभा के सांसद रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार नियाज अहमद को 4,96,500 वोटों से हराया था.

कलराज मिश्र बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता हैं. वह तीन बार बीजेपी से राज्‍यसभा के सांसद रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार नियाज अहमद को 4,96,500 वोटों से हराया था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल बनाए गए, आचार्य देवव्रत गुजरात भेजे गए

कलराज मिश्र (फाइल फोटो)

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्‍यपाल बनाया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का नया राज्‍यपाल बनाया गया है. दोनों की नियुक्‍ति को लेकर राष्‍ट्रपति ने आदेश भी जारी कर दिया है.

Advertisment

कलराज मिश्र बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता हैं. वह तीन बार बीजेपी से राज्‍यसभा के सांसद रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार नियाज अहमद को 4,96,500 वोटों से हराया था. 2019 का चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा. इसके पीछे उन्होंने पार्टी द्वारा अन्य जिम्मेदारी दिए जाने को कारण बताया था.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वह कैबिनेट मंत्री थे. उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने सितंबर 2017 में पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जाता है कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मजबूत समर्थन प्राप्त है. अगस्त 2018 तक वह रक्षा मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे हैं. वह लखनऊ से भाजपा विधायक भी रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh rajya-sabha Gujrat Kalraj Mishra acharya devbrat Devaria
      
Advertisment