उड़ान योजना के तहत कर्नाटक में बने कलबुर्गी हवाईअड्डे का परिचालन शुरू

विमानन कलबुर्गी

author-image
Ravindra Singh
New Update
उड़ान योजना के तहत कर्नाटक में बने कलबुर्गी हवाईअड्डे का परिचालन शुरू

उड़ान योजना( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

देश में क्षेत्रीय हवाई संपर्क बेहतर करने की ‘उड़ान’ योजना के तहत कर्नाटक में बने कलबुर्गी हवाईअड्डे का परिचालन शुक्रवार को शुरू हो गया राज्य के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने यहां से बेंगलुरू की उड़ान को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र सरकारी की उड़ान योजना के तहत 176 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है.

Advertisment

यह 742 एकड़ में फैला है नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यहां दिन में परिचालन की अनुमति दी है यहां से हर सोमवार, शुक्रवार और रविवार को बेंगलुरू के लिए सत्पाह में तीन उड़ानें उपलब्ध होंगी यह उड़ान उपरोक्त दिनों पर बेंगलुरू हवाईअड्डे से अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी.

यह फ्लाइट दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर कलबुर्गी पहुंचेगी कालाबुर्गी से यह एक बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और तीन बजे बेंगलुरू पहुंचेगी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) केंद्र सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बेहतर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है.

Source : भाषा

Kalburgi Airport Karnataka UDAN Scheme
      
Advertisment