यूपी चुनाव: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बताए उम्मीदवारों के नाम

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बताए उम्मीदवारों के नाम

मृगांका सिंह ( फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Advertisment

बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं नूरपुर से स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।

सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने अन्य राज्यों के विधानसभा की रिक्त सीटों पर उम्मीदवारों के साथ उप्र के दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

माना जा रहा है कि दोनों ही प्रत्याशी 9 व 10 मई को नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

और पढ़ें: कैराना से चुनाव लड़ेगी RLD, नूरपुर पर SP उम्मीदवार को मिलेगा समर्थन 

गौरतलब है कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा की सीट सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेन्द्र सिंह के निधन से खाली हुई थी। दोनों ही जगह पर 28 मई को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 31 मई को होगी।

इससे पहले गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा सीट गंवा चुकी बीजेपी, कैराना और नुरपुर के उपचुनाव में हर फैसले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। पहले के दोनों उपचुनावों में संगठन की कमजोरी सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।

पार्टी और पार्टी की सरकार की निगाहें इस उपचुनाव की तैयारी पर लगी हुई हैं। तैयारियों के क्रम में ही संगठन ने मंत्रियों विधायकों और प्रत्याशियों के साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर जायजा लिया है।

और पढ़ें: कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति से सावधान रहें- पीएम मोदी

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने कैराना लोकसभा से मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया
  • बीजेपी ने नूरपुर विधानसभा से अवनी सिंह को प्रत्याशी बनाया

Source : IANS

Kairana lok sabha bypoll MP Hukum Singh Mriganka Singh BJP
      
Advertisment