कैराना उपचुनाव: देवर-भाभी ने बिगाड़ा बीजपी का खेल, विपक्ष की एकजुटता से मृगांका सिंह मुश्किल में

कैरान में लोकसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। लोकदल के उम्मीदवार कंवर हसन ने अपनी भाभी और आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम के समर्थन में मैदान से हटने का फैसला लिया है।

कैरान में लोकसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। लोकदल के उम्मीदवार कंवर हसन ने अपनी भाभी और आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम के समर्थन में मैदान से हटने का फैसला लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कैराना उपचुनाव: देवर-भाभी ने बिगाड़ा बीजपी का खेल, विपक्ष की एकजुटता से मृगांका सिंह मुश्किल में

मृगांका सिंह (फाइल फोटो)

कैरान में लोकसभा उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। लोकदल के उम्मीदवार कंवर हसन ने अपनी भाभी और आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम के समर्थन में मैदान से हटने का फैसला लिया है।

Advertisment

बीजेपी की उम्मीदवार को मात देने के लिये बीएसपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और निषाद पार्टी ने तबस्सुम को अपना समर्थन दिया है।

बीजेपी ने कैराना में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है।

आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम को समर्थन देने के विपक्षी दलों के इस कदम से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उसके उम्मीदवार की जीत की संभावना कम हो सकती है।

कैराना के सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद यहां पर लोकसभा के लिये उप चुनाव कराया जा रहा है। साल 2014 में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार हुकुम सिंह को 5,65,909 वोट मिले थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन को हराया था उन्हें 3,29,081 वोट मिले थे।

2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में नाहिद हसन ने मृगांका सिंह को 21,162 वोटों से हराया था।

वहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कर रहे हैं ताकि बीजेपी के उम्मीदवार को जिताया जा सके।

और पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम को पेट्रोल के दाम कम करने के लिए दिया फ्यूल चैलेंज

Source : News Nation Bureau

opposition upbeat tough time for BJP Kairana bypoll: Lok Dal candidate Kanwar Hasan withdraws
Advertisment