नई दिल्ली:
रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में आए भभुआ पूर्व विधायक सह आरजेडी नेता रामचंद्र यादव ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान हवा में हथियार लहरा दिया. रामचंद्र ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम गोली चलाने को तैयार हैं. महागठबंधन के नेता आदेश दें हम पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि रामचंद्र यादव हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं और इससे पहले वह एसपी और बीएसपी के कार्यकर्ता रह चुके हैं.
Kaimur: Security Forces conduct raid at residence of Independent Candidate Ramchandra Yadav who had brandished a gun earlier today at a press conference. #Bihar pic.twitter.com/dvdWGmIqm1
— ANI (@ANI) May 22, 2019
बता दें कि मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ईवीएम को लेकर चल रही राजनीति के मद्देनजर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर इनका रवैया नहीं सुधरा तो सड़कों पर खून बहेगा. उन्होंने जनता के आक्रोशित होने का दावा करते हुए कहा था कि इन लोगों का (केंद्र सरकार) रवैया नहीं बदला तो कानून नहीं संभल पाएगा।. कुशवाहा आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम से लदी गाड़ी पकडे़ जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.