logo-image

कैलाश विजयवर्गीय को मिली Z सिक्योरिटी-बुलेट प्रूफ गाड़ी, बढ़ेगी जवानों की संख्या

गृह मंत्रालय ने कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है. साथ ही विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी. उनकी सुरक्षा में जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

Updated on: 14 Dec 2020, 02:22 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी. विजयवर्गीय पर पत्थरबाजी की वजह से गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसी हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है. साथ ही बीजेपी के महासचिव विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी. उनकी सुरक्षा में जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : मारे गए जम्मू-कश्मीर के 2 गजनवी आतंकी, एक पकड़ा गया

बता दें कि पश्चिम बंगाल में जब जेपी नड्डा अपने दौरे पर गए थे, तब उनके काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में जेपी नड्डा सुरक्षित रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे. इसी दिन कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके हाथ पर चोट आई थी. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं और लगातार बंगाल में पार्टी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं.