logo-image

कैलाश मानसरोवर यात्रा में बादल फटने से हालात बेकाबू, यात्रियों को किया एयरलिफ्ट

14 अगस्त को मांगती और मालपा क्षेत्र के बीच बादल फटने से रास्ता ध्वस्त हो गया था जिसकी वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है।

Updated on: 17 Aug 2017, 06:12 AM

नई दिल्ली:

14 अगस्त को मांगती और मालपा क्षेत्र के बीच बादल फटने से रास्ता ध्वस्त हो गया था जिसकी वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है। यात्रियों को बीच में ही रोक दिया गया था इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट किया गया है।

कुमाऊं के विकास निगम अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि 16वें बैच के 47 यात्रियों के जत्थे को हेलिकॉप्टर्स के जरिए धारचूला सुरक्षित पहुंचाया गया है। साथ ही 13वें बैच के 23 यात्रियों को भी हेलिकॉप्टर्स की मदद से गुंजी से पिथोरागढ़ पहुंचाया गया।

शर्मा ने बताया कि 13वें बैच के बाकी बचे यात्रियों को गुरुवार को एयरलिफ्ट किया जाएगा।

और पढ़ें: गोरखपुर हादसे को लेकर कैलाश सत्यार्थी ने कहा- यह हादसा नहीं, हत्या है

बता दें कि सोमवार को पिथौरागढ़ इलाके में बादल फट गया था जिसकी वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा स्थगित की गई थी। यहां पर हादसे में 8 लोगों की जान चली गई थी।

मालपा से मंगती के बीच रोड टूट जाने की वजह से ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि 40 मेंबर 17वें बैच के अलमोरा पहुंच गए हैं, इन्हें भी सुरक्षित गुंजी ले जाया जाएगा।

बता दें कि अबतक 18 में से 13 बैच अबतक इस यात्रा को पूरी कर पाएं हैं।

और पढ़ें: मालपा में बादल फटा, 3 सैनिक लापता, कैलाश मानसरोवर यात्रा रुकी