दिल्ली का बजट बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बजट पर रोक लगाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस आरोप को दिल्ली बीजेपी द्वारा गलत करार देते हुए कहा गया था कि केजरीवाल अपनी लापरवाही और नाकामी का ठीकरा केंद्र पर डाल रहे है। इस सारे प्रकरण के बाद आज दिल्ली का वार्षिक बजट प्रस्तुत होगा।
गौरतलब है कि, दिल्ली सरकार के बजट को केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली का वार्षिक बजट 2023-24 अनुमोदित कर दिया गया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के बजट के कुछ बिंदुओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आपत्ति जताई गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बजट के विषय पर एक पत्र भी लिखा था। आज दिल्ली सरकार का वार्षिक बजट 2023-24 दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS