रांची में फेरी लगाकर गर्म कपड़े बेचने वाले तीन कश्मीरी युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। कश्मीरी युवकों ने स्थानीय डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उनका कहना है कि मारपीट करने वालों ने उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने को कहा। ऐसा करने के बावजूद उन्हें पीटा गया और रांची छोड़कर जाने की धमकी दी गयी।
थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले कश्मीरी युवकों के नाम बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद और वसीम अहमद हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनसे कहा गया कि जल्द से जल्द शहर छोड़ दें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। बिलाल अहमद ने बताया कि वे 20 सालों से डोरंडा इलाके में किराए के मकान पर रह रहे हैं। जाड़े के मौसम में कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग हर रोज धमकी दे रहे हैं।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मुख्य रूप से सोनू नामक युवक पर आरोप लग रहा है। पुलिस सोनू कुमार से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है। एक टीम सोनू कुमार के घर पर गयी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS