बीजेपी MP ने मेरे भाई पर करवाया हमला, CBI करे मामले की जांचः कफील

डॉक्टर ने कफील ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मेरे भाई को मारने के लिए बीजेपी के नेताओं ने शूटर तय किये थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बीजेपी MP ने मेरे भाई पर करवाया हमला, CBI करे मामले की जांचः कफील

डॉक्टर कफील खान (फोटो- ANI)

अपने भाई काशिफ के ऊपर जानलेवा हमला होने के कुछ दिन बाद गोरखपुर अस्पताल के डॉक्टर कफील खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर करारा हमला बोला है।

Advertisment

काशिफ के ऊपर हमले को लेकर उन्होंने कहा है कि इस मामले में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नगलिया की संलिप्तता है।

डॉक्टर कफील ने कहा है कि मेरे भाई को मारने के लिए इन लोगों ने शूटर तय किये थे। उन्होंने कहा, 'पासवान की मेरे भाई से कोई सीधी दुश्मनी नहीं है। मेरे चाचा की जमीन पर कमलेश और सतीश नगलिया ने कब्जा जमा रखा है। इस मामले में एफआर दर्ज है।'

कफील ने कहा कि घटना के सात दिन बीच चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमसे वादा किया था कि वह 48 घंटों के भीतर अपराधियों को पकड़ लेगी।

हमले को लेकर कफील खान ने मांग की है मामले की जांच सीबीआई करे या फिर हाईकोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच हो। उन्होंने कहा, 'अब मैं यूपी पुलिस से जांच नहीं करवाना चाहता हूं।'

बता दें कि डॉक्टर कफील खान के छोटे भाई कासिफ जमील पर 10 जून को गोरखनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर जानलेवा हमला हुआ था। वह रात के 10.30 बजे निजी काम से वापस घर लौट रहे थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

baldev plaza BJP MP up-police Kamlesh Paswan cbi Dr. Kafeel satish nangalia
      
Advertisment