कबीर ने 'शिव' बनने के लिए अपनाया ये सीक्रेट, डराने के लिए आ रही 'चिदात्मा'

आपने हॉरर मूवी कई सारी देखी होंगी. इसी तरह एक और फिल्म दर्शकों को बीच अपनी जगह बनाने के लिए आने वाली है, जिसका लोग इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
kabbir

kabbir ( Photo Credit : File Photo)

ऐसे तो आपने डर, रहस्य और साजिश से जुड़ी कई फिल्में जरूर देखी होंगी. इसी तरह एक और फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है- चिदात्मा...  एक्टर कबीर (Kabbir) एक बार फिर अपनी एक्ट्रिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आ रहे हैं. इस बार वे फिल्म 'चिदात्मा' में शिव का रोल निभाते हुए नजर आएंगे, इसके लिए उन्होंने अपने फिटनेस और बेहतर लुक के लिए खूब पसीना बहाया है. अब दर्शक इस हॉरर मूवी को देखना चाहते हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे में आज क्या मिला? जानें हिंदू पक्ष के वकीलों की जुबानी

भारतीय अभिनेता कबीर (Kabbir) का कहना है कि उनका रोल चिदात्मा में बेहद ही रहस्मयी है. उनकी फिल्म डरावनी है. उन्होंने शिव की भूमिका के लिए खुद को फिट किया और इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब काम किया है. शूटिंग के दौरान उन्होंने महीनों तक 3 से 4 घंटे तक जिम में पसीना बहाया है. 

यह भी पढ़ें : Assam: असम में बहुविवाह पर लगेगी रोक! CM हिमंत बिस्व सरमा ने बताया- कब लागू होगा कानून?

राहा फिल्म्स द्वारा निर्मित और खुद कबीर द्वारा लिखित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. कबीर के पास टीवी के साथ थियेटर में भी काम करने का अनुभव है. वे अबतक ताजमहल का टेंडर, अभिनय से सत्य तक, द बैंक मैनेजर, और फंडी जैसे विभिन्न नाटकों में काम कर चुके हैं. अब दर्शकों को इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार है. एक बार फिर वे अपनी कला से दर्शकों को जरूर अपनी ओर खींचने में सफल हो सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Films horror Film Chidatma Kabbir
      
Advertisment