झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

author-image
IANS
New Update
K Sureh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिश पर सोमवार को लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में काफी नकदी के साथ पकड़े गए थे। बाद में पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया।

Advertisment

झारखंड कांग्रेस प्रभारी और पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों विधायकों पर लगे आरोपों को देखते हुए उनको निलंबित करने का फैसला किया है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला थाने के रानी हाट में शनिवार शाम झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी को नोटों की बोरियों के साथ पकड़ा गया। नोटों की गिनती की गई तो कुल राशि 48 लाख रुपए निकली। ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकडा़। इस एसयूवी में झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था। खबर है कि पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों विधायक वाहन से मिले नकदी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन लोटस बेनकाब हो गया है, जो राज्य में गठबंधन सरकारों को गिराने के लिए है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment