सत्तापक्ष का लोकसभा कार्यवाही बाधित करना 'अप्रत्याशित': ज्योतिरादित्य सिंधिया

सरकार और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने तथा चर्चा से दूर भागने का आरोप लगा रहे हैं।

सरकार और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने तथा चर्चा से दूर भागने का आरोप लगा रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सत्तापक्ष का लोकसभा कार्यवाही बाधित करना 'अप्रत्याशित': ज्योतिरादित्य सिंधिया

फाइल फोटो

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि सत्ता पक्ष का सदन की कार्यवाही बाधित करना 'अप्रत्याशित' है।

Advertisment

सिंधिया ने कहा, 'संसदीय इतिहास में हम पहली बार यह देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही बाधित करने का प्रयास सत्तापक्ष कर रहा है। उनके वरिष्ठ मंत्री उन्हें उकसा रहे हैं। वे सदन में पोस्टर लहरा रहे हैं।'

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ने आगे कहा, 'पिछले एक सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित करने का वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वे ऐसा आखिर क्यों कर रहे हैं?'

सिंधिया ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा, 'वे भयभीत हैं और चर्चा से भाग रहे हैं। वे अपना मुंह छिपा रहे हैं। लेकिन, पूरा विपक्ष मिलकर उन्हें बेनकाब करेगा।'

सरकार और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने तथा चर्चा से दूर भागने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: संसद में हो रहे हंगामे से दुखी हैं लालकृष्ण आडवाणी, कहा इस्तीफ़ा देने को जी चाहता है

Source : IANS

Jyotiraditya Scindia
      
Advertisment