कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के पर्व पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस सरकार के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह सिंधिया के फैसले पर कोई खास हैरानी नहीं जाहिर की है.
नटवर सिंह को हैरानी नहीं
नटवर सिंह ने कहा, ''मुझे आश्चर्य नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और वह भाजपा में शामिल हो जाएंगे. मुझे लगता है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. उनके पिता माधवराव सिंधिया अगर रहते तो वे प्रधानमंत्री होते.''
गौरव पांधी ने सिंधिया को कहा गद्दार
कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव पांधी ने अपने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कह डाला. पांधी ने लिखा, ''गद्दार, गद्दार ही होता है. कितनी भी बहस और तर्क विश्वासघात को सही नहीं ठहरा सकती है.''
अशोक गहलोत ने बताया विश्वासघात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधिया के इस्तीफे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''राष्ट्रीय संकट के समय में बीजेपी के साथ हाथ मिलाने से नेताओं की स्व-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में मालूम चलता है. खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और साथ ही न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है. सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे लोग साबित करते हैं कि वे शक्ति के बिना कामयाब नहीं हो सकते. वे जल्द ही बेहतर छोड़ देते हैं.''
लक्ष्मण सिंह को भरोसा, फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा, ''जो कुछ भी हुआ उसे होने दो. अब हमें विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए. भविष्य में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी. मुझे नहीं लगता कि ज्यादा संख्या का खेल होगा. हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस पर चर्चा करेंगे.''
Source : News Nation Bureau