logo-image

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे का बीजेपी ने किया स्वागत, जानें किसने-क्या कहा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो वे कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए एक महाराजा थे, लेकिन अब वे माफिया बन गए हैं?

Updated on: 10 Mar 2020, 02:21 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के पर्व पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो वे कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए एक महाराजा थे, लेकिन अब वे माफिया बन गए हैं? ये कांग्रेस नेताओं के दोहरे मापदंड हैं.

यशोधरा राजे सिंधिया ने भी किया फैसले का स्वागत

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बीजेपी की बड़ी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर उनके फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं.''

शाहनवाज हुसैन ने जताई खुशी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बड़े फैसले पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हुसैन ने कहा, ''कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के युवा नेता की इज्जत नहीं की. यदि वे हमारे साथ आते हैं तो बहुत खुशी होगी. आज सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और हम मध्य प्रदेश पर नजरें बनाए हुए हैं.''