/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/jyotiraditya-scindia-congress-37.jpg)
ज्योतिरादित्य सिंधिया( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के पर्व पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो वे कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए एक महाराजा थे, लेकिन अब वे माफिया बन गए हैं? ये कांग्रेस नेताओं के दोहरे मापदंड हैं.
Shivraj Singh Chouhan: For some Congress leaders when Scindia ji was in Congress he was a Maharaja, now he is a mafia? These are their double standards pic.twitter.com/scv52qrtBW
— ANI (@ANI) March 10, 2020
यशोधरा राजे सिंधिया ने भी किया फैसले का स्वागत
राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला।@JM_Scindia द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 10, 2020
ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बीजेपी की बड़ी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर उनके फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं.''
शाहनवाज हुसैन ने जताई खुशी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बड़े फैसले पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हुसैन ने कहा, ''कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के युवा नेता की इज्जत नहीं की. यदि वे हमारे साथ आते हैं तो बहुत खुशी होगी. आज सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और हम मध्य प्रदेश पर नजरें बनाए हुए हैं.''
Source : News Nation Bureau