logo-image

मिलिंद देवड़ा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझ पर भरोसा कर मुझे जिम्मेदारी दी, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं

Updated on: 07 Jul 2019, 05:50 PM

highlights

  • कांग्रेस महासचिव ने दिया इस्तीफा
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस के दो बड़े नेता ने दिया अपना इस्तीफा

ऩई दिल्ली:

कांग्रेस में इस्तीफे की लहर रुक नहीं रही है. अबतक 150 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे चुके हैं. रविवार को कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. रविवार को सबसे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है.  

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इस हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझे पार्टी को सेवा करने का अवसर दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.