logo-image

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी से की मुलाकात, ट्विटर से हटाया कांग्रेस का नाम

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. उन्होंने हाल में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी.

Updated on: 25 Nov 2019, 12:27 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. इससे पहले भी वह कई बार प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी और क्रिकेटप्रेमी लिखा है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. कई बार वह अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं. ऐसे में सिंधिया के कांग्रेस से किनारे के आसार बढ़ गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले कई दिनों से सिंधिया पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पत्नी की खुशी के लिए पति ने किया ये काम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

सिंधिया पिछले 4 महीने से लगातार हैं जनता के संपर्क में है. हर सभा और कार्यक्रम में कहते हैं कि आप मेरे परिवार के सदस्य हैं और मैं नेता, राजनेता नहीं समाज सेवक हूं. इसी बीच सिंधिया ने अपने ट्विटर से कांग्रेस हटाकर समाज सेवक लिखा है. बता दें कि सिंधिया समर्थकों ने पार्टी हाईकमान से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की थी. लेकिन अभी तक नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सिर्फ चर्चाएं ही चलती आ रही हैं. इसके लिए कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. मगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में पार्टी को एकजुट रखने वाले नेता को ढूंढ नहीं पाई है.

कमलनाथ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही अध्यक्ष पद को छोड़ने की पेशकश करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भी वे पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. नए प्रदेशाध्यक्ष की कतार में तमाम नेता हैं, मगर उनमें से सबसे बेहतर और सर्व स्वीकार्य नेता की खोज हो रही है. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपना चाहता है और वह इसके लिए राज्य के प्रमुख बड़े नेताओं जिनकी राय लेना चाहता है, ताकि यह निर्णय सर्वमान्य होने का संदेश कार्यकर्ताओं के बीच जाए.

यह भी पढ़ेंः महिला ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, जिसके 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे हैं 

उधर, सिंधिया की कांग्रेस के लिए नाराजगी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. वो कई बार अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. तो वहीं उसके भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबरें भी सामने आ चुकी है. पिछले महीनों में राज्य सरकार की योजनाओं पर सिंधिया द्वारा उठाए जाने वाले सवालों और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत किए जाने के बाद से कुछ ऐसे ही सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. 

ज्योतिरादित्य की सफाई, अभी राजनीति में हूं
इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सफाई आई है. उन्होंने कहा कि अब मैं राजनीति में हूं. हालांकि उनके इस बयान से साफ नहीं है कि उनका इशारा किस ओर है. कांग्रेस के मामले में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.