मंदसौर: राहुल के बाद अब ज्योतिरादित्य को MP पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे मंगलवार दोपहर मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनपर धारा 151 की कार्रवाई की है।

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे मंगलवार दोपहर मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनपर धारा 151 की कार्रवाई की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मंदसौर: राहुल के बाद अब ज्योतिरादित्य को MP पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल)

मध्य प्रदेश में किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिंधिया मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने धारा 151 के तहत उन्हें हिरासत में लिया है।

Advertisment

बता दें कि मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर गोलियां चलाईं थी। जिससे घायल होकर 6 किसानों की मौत हो गई थी। इस गोलीकांड के बाद पूरे देश में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

ज्योतिरादित्य के साथ उनके समर्थकों को भी पुलिस ने ढोढर में रोका। लेकिन किसानों के परिजनों से मिलने के लिए अड़ने पर पुलिस ने सिंधिया और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

और पढ़ें: हिरासत के बाद रिहा हुए हार्दिक पटेल, मृतक किसानों के परिजनों से करने जा रहे थे मुलाकात

इस दौरान सिंधिया के साथ रतलाम से सांसद कांतिलाल भूरिया और मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी थीं। सिंधिया और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

बता दें कि कुछ दिन पहले मृत किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे थे और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गय़ा था।

और पढ़ें: नानी से मिलने जा रहे राहुल गांधी, विदेश दौरे को लेकर पहली बार दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

congress Jyotiraditya Scindia violence Mandsaur Madhya Pradesh Farmer Protest
Advertisment