/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/11/jyotiraditya-scindia4-57.jpg)
BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यत( Photo Credit : Twitter)
होली के दिन कांग्रेस से बागी हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक दिन बाद बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में प्राथमिक सदस्यता दिलाई. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा प्रत्याशी डिक्लेयर कर देगी. बीजेपी ज्वाइन करने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बार पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल चुके थे. सोमवार और मंगलवार को हुई इस मुलाकात में ज्योतिरादित्य के बीजेपी में शामिल होने और उसके बाद उनकी भूमिका को लेकर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही है और बाद में वे मोदी सरकार में मंत्री भी बन सकते हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानी 12 मार्च को शाम 4 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया के ज्वाइन करने की खुमारी के बीच बीजेपी के सामने आई यह नई मुसीबत!
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं, जो जीवन बदलकर रख देते हैं. मेरे जीवन में ऐसे दो दिन आए. 30 सितंबर 2001 को मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया. यह जीवन बदलने का दिवस था और उसी के साथ दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जीवन में नई परिकल्पना और नया मोड़ का सामना करके मैंने एक फैसला किया. मैंने सदैव माना कि हमारा लक्ष्य इस भारत में जनसेवा होना चाहिए. और राजनीति केवल उस लक्ष्य की पूर्ति करने का एक माध्यम होना चाहिए. उससे अधिक कुछ नहीं. प्राण प्रण के साथ मैंने जनता की सेवा की. फिर भी मन व्यथित है. आज जो हालात पैदा हुए हैं, जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पा रही थी. अभी जो हालात कांग्रेस की है, वो पहले वाली नहीं रही. वास्तविकता से इनकार करके जो इबारत लिखी जाती है, जड़ता का एक बोध उत्पन्न हो गया है, किसी को सही तरीके से मान्यता न मिलना कांग्रेस का प्रारब्ध हो गया है.
देखें VIDEO
#WATCH Live from Delhi: Jyotiraditya Scindia joins Bharatiya Janata Party (BJP), in presence of BJP President JP Nadda https://t.co/xBIMuF4CKZ
— ANI (@ANI) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कांग्रेस के वचन पत्र में लोनमाफी की बात कही गई थी, भत्ता देने की बात कही गई थी. उस पर कोई बात नहीं हो रही है. मूल्यों के आधार पर चलते हुए मैंने फैसला किया कि आज भारत माता और भारत को हमें प्रगति के पथ पर ले जाना है. मैं खुद का सौभाग्य मानता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे मंच उपलब्ध कराया. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, भारत उनके हाथों में सुरक्षित है. मैं आज जेपी नड्डाजी को धन्यवाद अर्पित करता हूं कि आज उन्होंने यह मंच प्रदान किया. उनके साथ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिखाए रास्ते पर गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुझे जनसेवा का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें : 'जब आप कांग्रेस सरकार गिराने में व्यस्त थे तभी तेल के दाम 35% गिर गए', राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से होली के दिन मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस (Congress) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा भेज दिया.
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में ज्योतिरादित्य और उनके समर्थक विधायकों की भूमिका पर गहन मंथन किया गया. सूत्रों की मानें तो बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा में भेजकर उनके समर्थक विधायकों को मध्य प्रदेश में संभावित बीजेपी सरकार में मंत्री पद दे सकती है.
Source : News Nation Bureau