logo-image

वाह जी महाराज वाह...आखिर किस बात पर संसद में दिग्विजय सिंह के सिंधिया ने जोड़े हाथ

राज्य सभा में कुछ ऐसा भी हुआ जिससे वहां का माहौल थोड़ा नरम होता दिखाई दिया. लंबे समय बाद मध्य प्रदेश के दो बड़े नेता एक दूसरे से जुगलबंदी करते दिखे. राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हल्के अंदाज में आमना सामना हुआ.

Updated on: 04 Feb 2021, 02:37 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर दिखी. विपक्ष ने सरकार के सामने आंदोलन से निपटने के लिए अपनाए जा रहे तरीकों को लेकर सवाल उठाया. इसी दौरान राज्य सभा में कुछ ऐसा भी हुआ जिससे वहां का माहौल थोड़ा नरम होता दिखाई दिया. लंबे समय बाद मध्य प्रदेश के दो बड़े नेता एक दूसरे से जुगलबंदी करते दिखे. राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हल्के अंदाज में आमना सामना हुआ.

यह भी पढ़ेंः ट्विटर ने डिलीट किए कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट्स, अकाउंट पर लगेगा बैन?

हुआ यूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कृषि कानूनों को लेकर सरकार का पक्ष रख रहे थे, मगर जब दिग्विजय सिंह की बोलने की बारी आई तो उनकी बातें ऐसी थीं कि पूरा सदन ही ठहाकों से गूंजने लगा.  दरअसल, जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा, 'सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह!'

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अगले 6 महीने में खरीदे जाएं सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

दिग्विजय सिंह के इतना कहते ही मुस्कुराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़ लिए और जब दिग्जविजय सिंह की बात खत्म होते ही कहा कि 'सब आपका ही आशीर्वाद है.' इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे. इतना ही नहीं, खुद दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराने लगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह बात सुन दिग्विजय सिंह ने तुरंत कहा- 'हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा.'